Phela Pyar
Pheli baar |
वो पहली बार जब प्यार हुआ निस्वार्थ वो मेरा प्यार हुआ,
ना जाने कैसा एहसास हुआ, सबसे खूबसूरत हूं,
मैं यह एहसास हुआ,
वह पहली बार उनका मुझे देखना, वह पहली बार उनका मुझे अपने होठों से चूमना,
दुनिया की सबसे खूबसूरत एहसास से भी, प्यारा वह मुझे एहसास हुआ,
वह पहली बार उनका मुझसे अपनी मोहब्बत का इजहार करना,
वह पहली बार उनका मुझे अपनी बाहों में भरना,
वह पहली बार उनका मेरे सामने अपना दर्द बयान करना,
वह पहली बार उनका मेरे सामने रोना,
वह पहली बार उनका मेरे सामने, खिलखिला कर हंसना,
वह पहली बार उनका मेरे सामने बेझिझक कुछ भी कह देना,
वह पहली बार मेरे रूठ जाने पर उनका मनाना,
वह पहली बार मेरे गुस्से होने पर,उनका हर बार मुझसे माफी मांगना,
वह पहली बार उनका दिल मेरे लिए तेजी से धड़कना, वह पहली बार उनके हाथों में मेरा नाम लिखना,
वह पहली बार उनके साथ एक तस्वीर में होना,
वह पहली बार उनके नाम के साथ अपने नाम को जोड़ना,
वह पहली बार उनकी मुस्कुराहट की वजह बन्ना,
वह पहली बार उनके लिए लंबा सफर तय करना,
वह पहली बार सबके सामने अपने प्यार का इजहार करना,
वह पहली बार उनका मुझे से निस्वार्थ प्यार करना,
वह पहली बार उनके साथ, सात जन्मो का वादा करना,
वह पहली बार उनके साथ हर दुख सुख में भागीदार होना,
वह पहली बार उनके सामने सदा साथ रहने का वादा करना,
वह पहली बार उनके साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध जाना❤❤
If you like my poetries so plz support me everyone thank-you so much for reading my poetries❤❤🙏🙏
Neetzpoetryworld 😍 💋
Comments
Post a Comment