Jindagi

 जिंदगी का नाम है सुख-दुख ,
कभी खुशियों का माहौल है, कभी गम का सागर भी है, कभी अपनों का झूठ का साथ है,कभी परायो का साथ है,
 कभी आंसुओं में मुस्कान है,कभी मुस्कान के पीछे आंसू है,
 कभी लगता है सब मेरे साथ हैं,
 कभी लगता है भीड़ में भी हम अकेले हैं,
 यही तो जिंदगी है, जिंदगी तो एक अनुभव है,
 ना कुछ लेकर आए हैं, इस जिंदगी में,
 ना कुछ लेकर जाएंगे,
 बस गिरते हुए को हम उठाएंगे, रोते हुए को हम हसाएंगे,
 बेसहारा को हम सहारा दिखाएंगे, कभी अपनों के लिए कुछ बिना मतलब कर जाएंगे,
 कभी परायो को भी  अपना बनाएंगे,
नहीं टूटेंगे हम किसी के दौड़ने पर हम तो बनके सोना दिखाएंगे  जिसको लाख ठोकर मारने पर और भी चमकीला होता है उसी तरह हम हमारी लाख मुसीबत आने पर हमारे नाम में भी चमक होगी जिंदगी जीना आसान नहीं है पर इसे बेरंग भी नहीं होने देंगे जो हमसे मोहब्बत करते हैं हम उन्हें खोने नहीं देंगे शायद ना बन पाऊं में सबसे बेहतर लेकिन खुद की पहचान जरूर बनाऊंगी किसी  किसी और की बातों में  मैं आकर अपने अस्तित्व को नहीं भूल जाऊंगी मुझे यकीन है मेरे प्रभु पर वह मुझे कभी बिखरने नहीं देंगे लोग छोड़ दे मेरा साथ लेकिन वह मुझे कभी अकेले होने नहीं देंगे क्या औकात है जीवन की इन समस्याओं की मेरे सिर पर मेरे प्रभु का हाथ है अब देखना जिंदगी और भी  खूबसूरत होगी मेरे अपनों का साथ मेरे प्रभु का आशीर्वाद ही मुझको मेरी पहचान दिलाएगा और सूरज की तरह एक दिन मेरा भी नाम चमक जाएगा
🤗😍
NeetzPoetryworld😘😘
Plz follow me 🔙😘👇🤳link 🔗


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Jism ki bhookh

Naya Saal hai aaya